info@bibi24x7.com

Honesty, Transparency is the Key to Success

BiBi Card Membership Terms & Conditions

  • बीबी कार्ड के फायदे सिर्फ उन्हीको मिलेंगे जिसका नाम बीबी कार्ड पर दर्ज है | बीबी कार्ड हस्तांतरणीय नहीं है |
  • बीबी कार्ड के फायदे लेने के लिए बीबी कार्ड धारक खुद चाहिए, कोई और बीबी कार्ड लेकर अगर किसी भी बीबी कार्ड सेवा प्रदाता के पास गया तो तय छूट देने का अधिकार सर्वस्वी वो बीबी कार्ड सेवा प्रदाता का रहेगा |

  • बीबी कार्ड वैध रहने तक ही बीबी कार्ड के फायदे मिलेंगे | बीबी कार्ड की समय सीमा समाप्त होने पर, बीबी कार्ड धारक को बीबी कार्ड का नवीनीकरण करना होगा |
  • बीबी कार्ड के फायदे लेते समय अगर कुछ दिक्कत आती है या तय छुट नहीं मिल रही हो तो बीबी कार्ड धारक bibi24x7.com पर लॉग इन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है |
  • बीबी कार्ड धारक किसी भी हालात में बीबी कार्ड सेवा प्रदाता से कीसी भी प्रकार झगड़ा कभीभी नहीं करेगा |
  • अगर कोई बीबी कार्ड धारक बीबी कार्ड के नियम का उल्लघन करता हुआ पाए जाता है तो उसके बीबी कार्ड की अवधी को तुरंत बिनाशर्त समाप्त किया जाएगा | ऐसे मामले में, शुल्क वापस नहीं किया जाएगा ।
  • बीबी कार्ड से कीसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने का (विवरण बदलने का) या बीबी कार्ड की नक़ल करने का अधिकार कीसी को भी नहीं है |
  • बीबी कार्ड का विवरण अगर गलत छपा है तो बीबी कार्ड धारक एडमिन को लिखित में देकर बदल सकता है |
  • बीबी कार्ड के फायदे लेते समय बीबी कार्ड धारक को अपना बीबी कार्ड और अपनी सरकारी आय डी दस्तावेज सेवा प्रदाता को दिखाना अनिवार्य है | अगर बीबी कार्ड धारक अपना बीबी कार्ड और अपनी सरकारी आय डी दस्तावेज सेवा प्रदाता को दिखाने में असमर्थ होता है तो वह समय उसको कोई फायेदे नहीं मिलेंगे |
  • बिल बननेसे पहले तय छुट मिली है की नहीं यह देखनेकी जिम्मेदारी बीबी कार्ड धारक की है | बिल बनने के बाद छूट देने का अधिकार सर्वस्वी वह बीबी कार्ड सेवा प्रदाता का रहेगा |
  • छुट सिर्फ bibi24x7.com पोर्टल पर दिए गए सेवा प्रदाता के पास वैध बीबी कार्ड को ही मिलेगी |
  • केवल नासिक (महाराष्ट्र) सत्र न्यायालय किसी भी विवाद के अधीन होगा ।
  • बी इंडियन बाय इंडियन इवेंट्स एंड प्रमोशन्स के पास नियम और शर्तों में कोई भी बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित है ।
  • यादी आप मांसाहारी वस्तुओ का सेवन करके धर्मभ्रष्ट होना नही चाहते हो....
  • पशुओ को बचाने में सहयोग देना चाहते हो....
  • तो उसकी शुरुआत घर मे चल रहे हिंसक वस्तुओ का उपयोग करने से रोकनी होगी....